IAF की ताकत बना राफेल, राजनाथ बोले- ये आंख दिखाने वालों को बड़ा-कड़ा संदेश

By: Pinki Thu, 10 Sept 2020 12:04:15

 IAF की ताकत बना राफेल, राजनाथ बोले- ये आंख दिखाने वालों को बड़ा-कड़ा संदेश

फ्रांस से खरीदे गए 5 आधुनिक फाइटर जेट राफेल को आज भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल कर लिया गया। अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन पर इंडक्‍शन सेरेमनी में राफेल को औपचारिक रूप से IAF में शामिल किया गया। वाटर कैनेन से सलामी के बाद राफेल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसिसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली बनीं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले के सामने 17 स्कवॉड्रन 'गोल्डन ऐरोज़' के पायलट्स ने जौहर दिखाए। अंबाला के आसमान पर बड़ी आसानी से मैनूवर्स करते राफेल लड़ाकू विमानों को देखकर चीन और पाकिस्‍तान की धड़कनें जरूर तेज हो गई होंगी। राफेल आ जाने से भारतीय वायुसेना की ताकत में जो इजाफा हुआ है, उससे दोनों पड़ोसी देशों की नींद उड़ चुकी है।

भारतीय वायुसेना के बेडे़ में राफेल विमानों के शामिल होने पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि राफेल जहां भी और जब भी तैनात होगा, वह दुश्मनों पर भारी पड़ेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और फ्रांस के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है। भारत और फ्रांस लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं। मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा पर तनाव पैदा करने वालों के लिए राफेल का इंडक्शन कड़ा संदेश है। उन्होंने कहा कि IAF के बेड़े में राफेल का शामिल होना गेमचेंजर है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इंडक्शन पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है, खासकर हमारी संप्रभुता पर नजर रखने वालों के लिए। हमारी सीमाओं पर इस तरह के वातावरण को देखते हुए यह इंडक्शन महत्वपूर्ण है। मुझे यह कहना चाहिए कि हमारी सीमाओं पर इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'मैं आज भारतीय वायु सेना के अपने सहयोगियों को बधाई देना चाहता हूं। सीमा पर हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान, LAC के पास भारतीय वायु सेना द्वारा की गई तेज और जानबूझकर कार्रवाई आपकी प्रतिबद्धता दिखाती है'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'जिस गति से आईएएफ ने अपनी ताकत को फॉर्वर्ड पोस्ट्स पर तैनात किया है उससे पता चलता है कि हमारी वायु सेना अपने ऑपरेशन रिस्पॉन्सबिलिटी को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है'

राफेल फाइटर जेट की अम्बाला स्थित 17 गोल्डन एरो स्क्वॉड्रन में औपचारिक एंट्री इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है। 17 साल बाद देश का कोई रक्षा मंत्री अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन पर किसी बड़े समारोह में शामिल हुआ है। इससे पहले अगस्त 2003 में एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस ने 73 की उम्र में अम्बाला से मिग-21 बाइसन में उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़े :

# क्लोन चेक से फर्जीवाड़ा, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से निकाले गए 6 लाख रुपये

# देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 95 हजार से ज्यादा मरीज, अब 44.65 लाख केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com